बलात्कार की कोशिश का विरोध करने पर भाभी की हत्या करने वाला गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बलात्कार के प्रयास का विरोध करने पर अपनी भाभी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला को रविवार को बेहोशी की हालत में उप जिला अस्पताल पंपोर लाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया में महिला की मौत का कारण संदिग्ध प्रतीत होता है, इसलिए पुलिस ने चिकित्सकीय कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मृतका के पति समेत परिवार के कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, पीड़िता के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद जांच दल को मृतका के देवर पर संदेह हुआ। लगातार पूछताछ के बाद, उसने अपनी भाभी की हत्या की बात कबूल ली। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसकी भाभी रविवार को घर पर अकेली थी और उसने स्थिति का फायदा उठाकर उसका यौन शोषण करने की कोशिश की।

प्रवक्ता ने कहा, “मृतका ने इसका पुरजोर विरोध किया और हंगामा किया। हालांकि, आरोपी ने शुरू में उसे शांत करने की कोशिश की। लेकिन जब उसने लगातार मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तो उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया।” उन्होंने कहा कि जब पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया तो वह व्यक्ति उसके साथ गया ताकि किसी को उसकी हत्या में शामिल होने का संदेह न हो। 

ये भी पढ़ें : IGI हवाई अड्डे पर CISF के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

संबंधित समाचार