सुलतानपुर : रात्रि गश्त पर निकले सीओ, परखी सक्रियता
दर्जनों वाहनों के काटे चालान
सुलतानपुर। कड़ाके की ठंड में जयसिंहपुर सर्किल थाना क्षेत्रों में बढ़ चोरी, छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी के निर्देशन पर सीओ जयसिंहपुर ने थाना क्षेत्र के राजमार्गाें पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहनों का चालान करते हुए तीन डंपरो को सीज करने की कार्रवाई की गई।
सोमवार की रात्रि जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह तहसील क्षेत्र के लखनऊ- बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना प्रभारियों के साथ क्षेत्र के मोतिगरपुर, दियरा, गोसाईंगंज, बराैंसा चौराहा, बगिया चौराहा, टांडा बांदा राजमार्ग पर पीढ़ी, मोतीगंज समेत अन्य बाजारों व संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। कड़ाके की ठंड में रात्रि में अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों/संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान अनावश्यक सड़कों पर न घूमने के दिशा निर्देश दिए गए। गश्त के दौरान गोसाईगंज, जयसिंहपुर पुलिस ने दर्जनों वाहनों के चालान कर चालकों को सख्त हिदायत दी।
चेकिंग के दौरान जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगिया चौराहे के पास कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद्र सिंह ने सड़क मार्ग से तेज रफ्तार में गुजर रहे तीन डंपर वाहनों की तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन चालकों द्वारा कोई वाहनों के कागजात न दिखा पाने पर तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर इन सभी को सीज कर दिया गया। जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए।बिना कागजात पकड़े गए तीन डंपर वाहनों को सीज किया गया है। ठंड में आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
ये भी देखें : सुल्तानपुर: बैंक कर्मचारी से लूट में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, तलाश में जुटी एसओजी टीम
