Hrithik Roshan 49th Birthday: पहली सैलरी 100 रुपए और आज मीलियंस की प्रॉपर्टी, ऋतिक का ऐसा है नेटवर्थ

Hrithik Roshan 49th Birthday: पहली सैलरी 100 रुपए और आज मीलियंस की प्रॉपर्टी, ऋतिक का ऐसा है नेटवर्थ

मुंबई। बॉलीवुड हंक एवं स्टाइलिश एक्टर ऋतिक रोशन का 10 जनवरी को जन्मदिन है। एक्टर आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के डांस मूव्स और उनकी स्माइल के लाखों दीवाने हैं। ऋतिक रोशन ने लोगों के दिलों में अपनी बेहतरीन अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादली, हार्ट पेशेंट लड़की के इलाज के लिए डोनेट किए 15 लाख रुपए

कहो न प्यार है सिने करियर की शुरुआत 
ऋतिक ने फिल्म कहो न प्यार है, से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सुपर 30 और वॉर जैसी हिट फिल्में देने वाले ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव भी देखे, लकिन वह रुके नहीं। आज उनके पास आलीशान घर के साथ-साथ कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जो उनको एक सफल एक्टर के साथ-साथ सफल सख्शियत भी बनाता है।

एक्टर के साथ ऋतिक हैं बड़े बिजनेसमैन

 एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके नेटवर्थ के बारे में:-

चाइल्ड एक्टर के रुप में पहली कमाई
एक्टर ऋतिक रोशन ने कभी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली सैनरी 100 रुपए थी। वह बेहद कम उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 7 साल की उम्र में फिल्म आशा में डांस किया था। जिसके लिए एक्टर ने कुल 100 रुपये फीस चार्ज की थी। इसके बाद से उनका बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू हुआ। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है। 

Hrithik Roshan Reveals He Was On Verge Of Depressio Says I Thought I Was  Dying When I Was Doing War | Hrithik Roshan On Depression: 'ऐसा लगा कि मैं  मर रहा हूं...'

सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाले अभिनेता
ऋतिक रोशन का नाम उन अभिनेताओं में शामिल है जो कि सबसे अधिक फीस चार्ज करते हैं। ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए लगभग 35 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनकी कमाई कई सारे विज्ञापन से भी हो जाती है। वह किसी एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए 8 से 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। लेकिन, उनकी कमाई सबसे ज्यादा फिल्मों से ही होती है। सालभर में उनकी एक या दो फिल्में ही रिलीज होती हैं।

Hrithik Roshan:जब 30 हजार लड़कियों का दिल तोड़ सुजैन पर लट्टू हुए थे ऋतिक,  जानिए 23 साल पुरानी दिलचस्प कहानी - Hrithik Roshan Birthday Unknown Facts  About Actor 30 Thousand Wedding ...

ऋतिक रोशन की सम्पति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक कुल 370 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं। यानी कि एक्टर के पास भारत के हिसाब से 2700 करोड़ की संपत्ति है। एक्टर अभिनय के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी ऋतिक की कमाई होती है। साथ ही वह एक बहुत बड़े बिजनेसमेन भी हैं। मुंबई और दिल्ली में उनके कई रेस्टोरेंट भी हैं। जिससे उनकी पूरे साल की कमाई लगभग 180 करोड़ रुपये हो जाती है। कुल मिलाकर ऋतिक रोशन की गिनती उन एक्टर्स में होती है जिनकी सिनेमा जगत में सबसे अधिक कमाई है।

Hrithik Roshan:100 करोड़ का आलीशान घर और महंगी गाड़ियां, ऋतिक रोशन की कुल  संपत्ति जानकर चकरा जाएगा सिर - Hrithik Roshan Birthday Special 100 Crore  Luxurious House And Expensive Car ...

ऋतिक का कार कलेक्शन
अन्य अभिनेताओं की तरह ऋतिक रोशन भी लग्जरी गाड़ियों का शौंक रखते हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो, एक्टर के पास फरारी, वोल्वो, ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसकी कीमत 25 करोड़ और उससे ज्यादा की है।

ये भी पढ़ें:-Moon Rise: दर्शकों को देखने को मिली नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, Guru Randhawa और Shehnaaz Gill का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज