सुल्तानपुर: गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल, उच्चधिकारियों के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र के दो लोगों द्वारा गिरोहबंद होकर गोवध जैसे कार्यों में लगे हुए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को दो लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया। मंगलवार की अलसुबह ही पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत सोमवार को हमराहियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए टाटिया नगर चौराहे पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि क्षेत्र में गिरोह बनाकर दो लोग प्रदीप पुत्र राम कलप निवासी ग्राम सोनवातारा कटका खानपुर थाना गोसाईगंज व कयूम उर्फ डंगर पुत्र कलाम निवासी तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज अपराधिक कार्यों को अंजाम देते हैं।
इनका गैंग जनपद ही नहीं अंतर जनपदीय भी फैला हुआ है। गैंग के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिए गोकशी का भी कार्य करते है। बीते 22 सितंबर को इन लोगों द्वारा 80 किलोग्राम गोवंशीय मांस भी बरामद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी।
उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में दोनों पर गैंगस्टर का मुकदमा सोमवार को गोसाईगंज थाने पर दर्ज किया गया था। मंगलवार की अलसुबह टांटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाब चंद पाल हमराहियो के साथ क्षेत्र में सक्रिय थे। तभी नयापुरवा मोड़ के पास से गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त कयूम उर्फ डंगर पुत्र कलाम निवासी तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर हुई Pathan movie की पेशी, अगली डेट 16 जनवरी