कर्नाटक: बिना पानी के ही पहुंची दमकल गाड़ी दुकान में लगी आग बुझाने
On
.jpg)
मडिकेरी। कर्नाटक के कोडगु जिले के गोनिकोप्पलु के मुख्य मार्ग पर पेंट बेचने वाली एक दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गयी लेकिन दिलचस्प तथ्य यह है कि आग पर काबू पाने आई दमकल की गाड़ी का पानी ही खत्म हो गया। पुलिस के मुताबिक दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी खत्म हो गया।
आग विकराल रूप ले चुकी है और फिलहाल ग्राम पंचायत पानी की व्यवस्था कर रही है। आस-पास की दुकानों में आग फैलने का अंदेशा है और जगह-जगह अफरातफरी का माहौल है। इस घटना में राहत की बात यह है कि इसमें किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें - BSF: तरन तारन में साढ़े चार किलोग्राम हेरोइन बरामद