मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी, जामनगर में रात भर चला तलाशी अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

जामनगर। गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट के यात्रियों को उतारा गया। हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार,जांच के दौरान एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फ्लाइट आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच गोवा के लिए रवाना होने की उम्मीद है। गोवा एटीसी को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

डॉ. सौरभ पारधी (कलेक्टर, जामनगर) ने बताया कि फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे जिसमें 8 फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, NSG कमांडो आदि द्वारा जांच की गई थी। आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना की जाएगी। सभी यात्रियों के हैंडबैग और चेक इन बैग की जांच की गई है। फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था। हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक्कत न आए। हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे। 

डॉ. सौरभ पारधी ने बताया कि हमें मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम के बारे में सूचना मिली, जिसे जामनगर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वे एयरपोर्ट के लाउंज में हैं। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल का काम चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की। विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई है। यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और सभी विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है।

प्रेमसुख डेलू  (पुलिस अधीक्षक, जामनगर) ने कहा कि ATC ने ज़िला कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद जामनगर पुलिस, QRT टीम, बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचे और बचाव कार्य किया। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 कर्मचारी थे। हमने सभी यात्रियों को उतारा और सब की जांच की। 

ये भी पढ़ें : कार से घसीटकर मारी गई अंजलि के घर चोरी !, निधि पर अटकी शक की सुई

संबंधित समाचार