बरेली: मानदेय 16 हजार, खाते में पहुंच रहे 10 हजार, सीडीओ को दिया ज्ञापन
बीआरसी पर तैनात गुणवत्ता समन्वयकों ने प्रदाता कंपनी पर लगाए आरोप
बरेली, अमृत विचार। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात गुणवत्ता समन्वयकों ने सेवा प्रदाता कंपनी पर आधा-अधूरा मानदेय देने का आरोप लगाया है। सोमवार को विकास भवन पहुंचे समन्वयक विनोद पटेल, रामपाल, अर्पित, संतोष गंगवार आदि ने सीडीओ जग प्रवेश को मांग पत्र दिया और बताया कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से 16,383 रुपये प्रति माह मानदेय के आधार पर 1 अगस्त से प्रत्येक ब्लाक में एक समन्वयक सेवाएं दे रहे हैं।
आरोप है कि अभी तक सिर्फ तीन महीने का मानदेय मिला है। उसमें भी जीएसटी, टीडीएस, ईएसआई और ईपीएफ के नाम पर कटौती कर 9924 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जोकि महानिदेशक के आदेश की अवहेलना है। सीडीओ को ज्ञापन देने के बाद समन्वयक कलेक्ट्रेट में डीएम को मांग पत्र देने पहुंचे लेकिन उनके नहीं मिलने पर कार्यालय में स्टाफ को मांग पत्र दिया। समन्वयकों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें- बस हादसा होने पर बरेली डिपो के यातायात निरीक्षक निलंबित
