हरदोई: फिर पटरी पर दौड़ेंगी निरस्त की गईं ये ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा माघ मेले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोहरे के चलते निरस्त की गई गाड़ियों के पुनः संचालन का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 14308 का संचालन 11 जनवरी से और 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस का संचालन 14 जनवरी से पुनः किया जाएगा। गाड़ी संख्या प्रयाग-संगम -हरिद्वार 14229 12 जनवरी से 14230 हरिद्वार प्रयाग संगम का 13 जनवरी से पुनः संचालन किया जाएगा।


ये भी पढ़ें -हरदोई: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, 4.5 डिग्री पर लुढ़का पारा   

संबंधित समाचार