शाहजहांपुर: अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाए रिफ्लेक्टर

रौजा क्षेत्र के दिउरिया मोड़ पर चला अभियान

शाहजहांपुर: अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाए रिफ्लेक्टर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि कोहरे की वजह से हादसों को रोका जा सके। वाहनों में रिफ्लेक्टर लगा न होने की वजह से घने कोहरे में वाहन नहीं दिखता है, जिसकी वजह से हादसे हो जाते है। हादसों को रोकने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए।

जिले में पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा चलेगा। इस अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को रौजा थाना क्षेत्र के दिउरिया मोड़ पर एआरटीओ प्रवर्तन एसबी पांडे और सीओ ट्रैफिक जगदीश टम्टा व टीआई चंद्र किरण ने अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम के स्टीकर लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 

एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि घने कोहरे और धुंध में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली अक्सर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को दिखाई नहीं पड़ती। अगर उनमें रेडियम स्टीकर लगा हो तो दूर से ही पता चल जाता है। ऐसे वाहनों को चिहिंत कर अभियान चलाया गया और सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों में रेडियम के स्टीकर लगाकर उन्हें यातायात की जानकारी देते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए आगाह किया गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खून से लथपथ युवक का मिला शव, हत्या का आरोप