रुद्रपुर: लापरवाही बरतने पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का वेतन रोका

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के साथ एक बैठक की। जिसमें सख्त रुख अपनाते हुए कार्यों की प्रति लापरवाही बरतने पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का वेतन रोकने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को हुई बैठक में डीएम ने पीसीपीएनडीटी शिकायती रजिस्टर नहीं बना होने पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी का वेतन रोकने का आदेश दिया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पीसीपीएनडीटी कंप्लेंट रजिस्टर पूर्ण रूप से तैयार होने तक बैठक आयोजित न की जाए। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में समिति ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के पंजीकरण तथा जीवनदीप डायग्नोस्टिक सेंटर रुद्रपुर, गर्ग अल्ट्रासाउंड सेंटर जसपुर, एचएस मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल जसपुर, एचबी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर, टुरना सर्जिकल हॉस्पिटल सितारगंज के नवीनीकरण की अनुमति दी।

समिति ने प्रकरणों को कई कारणों से लंबवत रखते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, रेडियोलोजिस्ट डॉ. विनय कुमार यादव, डीजीसी बी सिंह, एनजीओ सदस्य हीरा जंगपांगी, सरोज ठाकुर, सीमा सिंह, पीसीपीएनडीटी शिकायती रजिस्टर प्रदीप मेहर आदि मौजूद रहे।