तस्करी का नया तरीका ! गुटखा खाने वाले ये Video देख लें तो बिना थूके दोबारा फिर देखेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक जा रहे एक शख्स को विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। अधिकारियों ने यात्री के एक चेक-इन बैग से गुटखे के सील पैकेट बरामद किए, जिसके हर पाउच में उसने अमेरिकी डॉलर छिपा रखे थे। यात्री के पास से गुटखे के पैकेटों से कुल 40,000 अमेरिकी डॉलर (32.7 लाख रुपए) बरामद हुए हैं।

कोलकाता कस्टम्स ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई की। जांच के बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। उसके चेक-इन बैगेज की तलाशी लेने पर 40 हजार डॉलर मिल। हर पाउच के अंदर दस डॉलर के दो नोट पैक किए गए थे।

वीडियो में देख सकते हैं कि एक अधिकारी पाउच को फाड़ते हुए नजर आ रहा है। डॉलर को पाउच में मसाले के साथ पॉलीथिन में पैक करके रखा गया था। पास ही पाउच से लबालब भरा एक बड़ा ट्रॉली बैग भी देखा जा सकता था। इस पान मसाले का नाम शुद्ध प्लस है।

ये भी पढ़ें : Gay Couple Wedding : अमित शाह और आदित्य मदीराजू बनेंगे पैरेंट, होने वाला है पहला बच्चा

संबंधित समाचार