750 स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा मेट्रो रूट, Kanpur Nagar Nigam दो करोड़ रुपये से IIT से ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क तक लगाएगा
कानपुर में मेट्रो रूट स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा।
कानपुर में मेट्रो रूट स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा। इसके लिये नगर निगम दो करोड़ रुपये से आईआईटी से ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क तक स्ट्रीट लाइटें लगाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। आने वाले दिनों में मेट्रो रूट आईआईटी से ब्रजेंद्र स्वरूप का अंधेरा मिट जाएगरा। नगर निगम इस रूट पर दो करोड़ रुपये से 750 स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहा है। कानपुर मेट्रो का संचालन शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन आज तक इस रूट पर रात में अंधेरा रहता है। नगर निगम ने इस रूट पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कानपुर मेट्रो से बजट मांगा था, लेकिन मेट्रो ने मना कर दिया था। अब स्मार्ट सिटी फंड से यहां लाइट लगाई जाएगी।
नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग सोमवार से इस रूट पर लाइटों को लगाने का काम शुरू कर देगा। अधिशासी अभियंता आरके पाल ने बताया कि दो करोड़ रुपये बजट से 750 स्ट्रीट लाइट आईआईटी से बृजेंद्र स्वरूप पार्क तक लगाई जाएंगी। पूरे रूट पर एक भी पोल नहीं लगाया जाएगा। मेट्रो के बने ट्रैक किनारे ही क्लैंप के सहारे सभी लाइट लगाई जाएंगी।
बता दें कि, सूर्यास्त होते ही मेट्रो रूट पर अंधेरा छा जाता है। आईआईटी से रावतपुर तिराहे तक अंधेरा बेहद घना रहता है। ऐसे में पैदल और साइकिल सवार लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं। वहीं ठंड में और घने कोहरे के बीच मेट्रो रूट पर अंधेरा होने से कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं।
विजय नगर से भौंती तक भी लगेंगी लाइटें
अधिशासी अभियंता ने बताया कि विजय नगर से भौंती के बीच भी करीब 100 स्ट्रीट लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम 20 लाख रुपये खर्च करेगा। 6 किलोमीटर के इस रूट पर ज्यादातर जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। जिस पोल पर लाइट नहीं हैं, वहां लगाई जाएंगी और जहां पोल नहीं हैं, वहां पोल समेत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। 15 दिनों में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एचएएल से एयरपोर्ट तक लगेंगी फसाड लाइटें
सवा करोड़ रुपये से एचएएल से एयरपोर्ट मार्ग चमकेगा। एचएएल के सीएसआर फंड से एयरपोर्ट गेट तक फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। इसको लेकर पिछले दिनों जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर जल्द कार्य कराने के लिए कहा है।
