फर्जी व्यक्ति घर में जबरन घुसे तो वहीं मार डालो ...BJP विधायक नंदकिशोर ने दिया विवादित बयान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कोई फर्जी व्यक्ति घर में जबरन घुस आए तो उसे ऑन स्पॉट मार दो। लोग अगर खुद मारने में सक्षम नहीं हैं तो मुझे बुला लें, मैं उसकी हत्या करूंगा।

बता दें कि 7 जनवरी को लोनी इलाके में कुछ युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घर-घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी गैंग ने एक घर में जबरन घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद यह दूसरे घर में घुस गए। वहां युवती नहा रही थी। उसको बाथरूम में बंद कर दिया और कमरे से रुपए लेकर चले गए। एक मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है।
 
स्थानीय लोगों की सूचना पर क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे। तब तक वे लोग जा चुके थे। विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों से बातचीत की। पता चला कि विभाग की तरफ से आज ऐसी कोई टीम नहीं भेजी गई है। इसके बाद विधायक ने यह बयान दिया।

यह भी पढ़ें:-Lucknow से बड़ी खबर: पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन के मामले में सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ FIR

संबंधित समाचार