माघ मेला : प्रयागराज संगम-बरेली समेत कई ट्रेनें बहाल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

माघ मेले के चलते प्रयाग स्टेशन पर नॉन-स्टॉप ट्रेनों का आंशिक ठहराव

अमृत विचार, लखनऊ। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए कोहरे के कारण निरस्त की गयी ट्रेनों का पुर्नसंचालन का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक ट्रेन नंबर-14307/14308 प्रयागराज संगम-बरेली- प्रयागराज संगम समेत अन्य ट्रेनों को 12 से 20 जनवरी के बीच पुर्नसंचालन किया जायेगा।

14231/14232 मनवर संगम एक्सप्रेस, 04383/04384 प्रयागराज संगम-जौनपुर जं- प्रयागराज संगम स्पेशल और 14229/14230 प्रयागराज संगम-हरिद्वार-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस माघ मेले के दौरान चलाई जाएंगी।

माघ मेले के विशेष स्नान दिवसों मकर संक्रांति (15 जनवरी),मौनी अमावस्या(21 जनवरी), बसंत पंचमी (26 जनवरी), माघी पूर्णिमा (5 फरवरी) महाशिवरात्रि (18 फरवरी) को प्रयाग स्टेशन पर नॉन-स्टॉप ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: सर्दी से बचने के लिए ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

 

  

संबंधित समाचार