लखनऊ : मोबाइल पर होगी खाद-बीज की दुकान, पहुंचना आसान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गतिशक्ति पोर्टल पर जिले की 222 दुकानों की लोकेशन फीड

पारदर्शिता व किसानों की आसानी के लिए नई व्यवस्था

अमृत विचार, लखनऊ। जल्द खाद-बीज की दुकानें मोबाइल फोन पर दिखेंगी, जो सर्च करते ही आसपास क्षेत्र की दुकानें आएंगी। इसके लिए जिले में 50 प्रतिशत तक गतिशक्ति पोर्टल पर दुकानों की लोकेशन समेत अन्य विवरण अपलोड कर दिया गया है।

खाद-बीज की दुकानें व सहकारी समितियां भारत सरकार के गतिशक्ति पोर्टल पर फीड की जा रही हैं। जिसकी जानकारी किसानों को घर बैठे हो सकेगी। जो मोबाइल से कौन सी दुकान व समितियां कहां और कितनी दूरी पर स्थित है यह सब पता चलेगा और जीपीएस लोकेशन के माध्यम से संबंधित दुकान तक पहुंच भी सकेंगे। जिला कृषि अधिकार तेग बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में 456 खाद-बीज की दुकान हैं।

इनमें 222 से अधिक की फीडिंग की जा चुकी है। इस माह तक 100 प्रतिशत यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फीडिंग के दौरान फुटकर पंजीकृत दुकान व समितियों की फोटो, लोकेशन, नाम, लाइसेंस समेत अन्य विवरण फीड कर रहे हैं। फोटो समेत विवरण खुद विक्रेता भेज रहे हैं। नए विक्रेताओं को यह प्रक्रिया करने पर ही लाइसेंस स्वीकृत कर रहे हैं। इससे अवैध संचालित दुकानों को विभाग व किसानों को जानकारी होगी।

यह भी पढ़े़-लखनऊ : महंगाई से टूट रहा खिलाड़ी बनने का सपना

 

 

 

संबंधित समाचार