लखनऊ : गोमती से निकाला पांच क्विंटल कचरा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने नदी के तट पर चलाया सफाई अभियान

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी की स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना प्रत्येक रविवार को गोमती नदी के तट पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाती है। इसी क्रम में 239वें रविवार को सेना के एक दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों ने झूलेलाल पार्क के पास एकत्र होकर नदी की सफाई शुरू की।

 सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में डेढ़ घंटे तक चले अभियान में पांच क्विंटल कचरा और सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकाली गईं। भीषण ठंड में चले इस अभियान में कचरे के साथ अपशिष्ट पदार्थ भी निकाले गए। सफाई अभियान में मौजूद सभी स्वयंसेवकों ने एक स्वर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग की।

अभियान के अंत में सभी ने आदि गंगा गोमती की विधिवत आरती भी की। अभियान में कृपाशंकर वर्मा, रिंकू सिंह, सरिता जायसवाल, रमेश जोशी, अमनदीप वर्मा, सलमान, भुवन पांडे, रमेश जोशी, हरिनाम सिंह, शिवराज, ललित कुमार और राम कुमार बाल्मीकि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : बकाया बिजली बिल वसूली को गई टीम पर ग्रामीणों का हमला

संबंधित समाचार