हरदोई: लखनऊ हाई-वे पर नवजात का पड़ा मिला शव
हरदोई, अमृत विचार। फिर एक बार ममता को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा जब देहात कोतवाली के लखनऊ रोड पर नयागांव और खेतुई बालाजी मंदिर के बीच एक पेट्रोल पम्प के पास नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा गया। हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हो गई। कलयुगी मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े को जन्म देने के बाद अपने से इस तरह जुदा कर दिया कि देखने वालों का कलेजा कांप उठा। दरअसल शव बच्ची का नहीं बल्कि बच्चे का था। ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या बच्चे को मार कर फेंका गया या मरने के लिए? लोगों का कहना है कि अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो लड़का और लड़की में भेद समझते हैं। लेकिन मां की ममता तो दोनों पर होती है,फिर भला कोई भी मां इस तरह अपने बच्चे के साथ ऐसा सुलूक कैसे कर सकती है ? सवाल यह उठता है अगर बच्चे की जन्म के दौरान ही मौत हो गई थी तो उसे दफनाने की बजाय सड़क के किनारे कैसे फेंका जा सकता है? नवजात बच्चे का शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर वहां पहुंचें एसएचओ कोतवाली देहात ने सारे मामले में पूछताछ कर शव को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें - हमीरपुर: Road Accident में बाइक सवार दो वेटरों की मौत
