वाराणसी पहुंचे CM योगी, Tent City में सुविधा और सुरक्षा का लिया जायजा
30 एकड़ में बसा है एक पूरा शहर
वाराणसी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां सीएम बीएचयू के कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद वो गंगा नदी की रेती पर बसाई गयी अत्याधुनिक टेंट सिटी का अवलोकन कर रहे हैं। सीएम योगी ने टेंट सिटी में हुए निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की है। वाराणसी में पर्यटकों को स्टे करने के मकसद से गंगा की रेती पर 30 एकड़ इलाके में एक विशाल टेंट सिटी बनाई गयी है। इसमें ऑडिटोरियम, स्पेशल व्यू, पांच सितारा कॉटेज समेत कई विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं।
इस टेंट सिटी का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में पर्यटकों को वाराणसी में रोकने और उन्हें इस शहर की कला ,संस्कृति और अनछुए पहलुओं से रूबरू करने को लेकर सरकार के स्तर पर बड़े प्रयास किये जा रहे हैं। गंगा में जल परिवहन के लिए क्रूज यात्रा भी सरकार की तरफ से आयोजित कि जा रही है।
बताते चलें कि अत्याधुनिक टेंट सिटी में ठहरने के लिए 13 जनवरी से बुकिंग आरम्भ हो जायेगी। इसमें गंगा दर्शन विला, प्रीमियम कॉटेज समेत कई श्रेणी के कॉटेज पर्यटकों के स्टे को लेकर तैयार किये गए हैं। सीएम योगी ने इन कॉटेज का भी अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारीयों ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर टेंट सिटी -1 और टेंट सिटी -2 नाम से पुलिस थाने भी बनाये गए हैं। साथ ही पर्यटकों की सुखसुविधा को लेकर हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। इस टेंट सिटी में पार्टी और दुसरे आयोजनों को लेकर भी ख़ास व्यवस्था की गयी है। साथ ही वाराणसी और उत्तर प्रदेश के लोकरंग से भी पर्यटक इस टेंट सिटी में रूबरू होंगे। सीएम योगी के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शरीर में पंचतत्व का संतुलन रखना जरूरी : योगी
