लखनऊ: दबंगों ने कार वाशिंग सेंटर के मालिक पर तो झोंका फायर, युवक के चेहरे को छूते हुए निकली गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के सैरपुर इलाके में दबंगों ने कार वाशिंग के बाद रुपये मांगने पर सर्विस सेंटर के मालिक पर दो राउंड फायर झोंक दिया। गोली चेहरे को छूते हुए शटर में जा धंसी। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। मूलरूप से सीतापुर के मेराज खान जानकीपुरम के मुस्लिमनगर इलाके में रहते हैं। उनकी सैरपुर स्थित सेवा अस्पताल के पास एमके सर्विस सेंटर नाम से दुकान है।

शुक्रवार शाम सर्विस सेंटर पर भाई सरफरोज और पिता शकील अहमद संग मौजूद थे। करीब छह बजे जानकीपुरम के अजनहार निवासी आशीष सिंह अपने तीन साथियों संग गाड़ी धुलाई कराने आया था। धुलाई के बाद सरफरोज ने आशीष से 250 रुपये मांगे। इस पर आशीष और उसके साथी भड़क उठे और गाली देने लगे। इस पर मेराज बीच-बचाव के लिए पहुंच गया।

आरोप है कि हाथापाई के दौरान आशीष ने कार से रखी पिस्टल निकालकर दो राउंड फायर झोंक दिया। एक गोली मेराज के चेहरे को छूते हुए शटर में जा घुसी। गोली चलते ही सभी दुकान के अंदर घुसने लगे। इस बीच आशीष व उसके साथियों ने डंडा मारकर मेराज का सिर फोड़ दिया। भीड़ जुटना शुरू हुई तो आरोपी भाग निकले। मेराज की तहरीर पर पुलिस ने आशीष सिंह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-Keshari Nath Tripathi: BJP के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख

संबंधित समाचार