लखनऊ : सड़क सुरक्षा नियमों के लिए 'यमराज' ने किया जागरूक

लखनऊ : सड़क सुरक्षा नियमों के लिए 'यमराज' ने किया जागरूक

अमृत विचार, लखनऊ। नियम तोड़ोगे तो हमसे हो सकती है मुलाकात। ऐसे में हेलमेट लगाएं और सीट बेल्ट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को सचेत करने वाला यह संदेश शनिवार को नहरिया अवध चौराहा पर प्रतीकात्मक यमराज देते नजर आए। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को परिवहन विभाग यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

जिले के विभिन्न चौराहे शहीद पथ, अवध चौराहा, बंगला बाजार, तेलीबाग, वृन्दावन आदि प्रमुख मार्गो/स्थानों पर हेलमेट सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण चेकिंग की गयी जिसमें नियमों को तोड़ने वाले चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सचेत किया गया। उन्हें फूल भेंट कर यातायात नियमों की शपथ भी दिलायी गयी।

इस मौके पर परिवहन विभाग की ओर से संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी, आरटीओ संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ डॉ. उदित नारायण, अमित राजन राय, सिद्वार्थ यादव, यात्रीकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, योगेन्द्र यादव, अनीता वर्मा समेत परिवहन और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ :गाड़ी धुलाई के बकाया दो सौ रुपये मांगे तो दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग