लखनऊ : अभियान चलाकर हटाए जा रहे ट्री-गार्ड
अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी में अवध वन प्रभाग द्वारा पेड़ों की वृद्धि में अवरोधक ट्री-गार्ड को हटाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। प्रभागीय वन अधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि शहर में 2327 स्थानों को चुना गया है, जहां से पेड़ों की वृद्धि में अवरोधक ट्री-गार्ड को हटाया जाना है।
उन्होंने बताया कि यह कार्य ऑपरेशन बंधन मुक्त अभियान के तहत कराया जा रहा है। इससे पहले सभी विभागों को सूचित किया गया था कि वे पेड़ों की वृद्धि में अवरोध उत्पन्न करने वाले ट्री-गार्ड को हटा लें अन्यथा वन विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि अवध वन प्रभाग के सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियों को इस काम में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई : आवारा पशुओं से परेशान किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
