अयोध्या: 8 विद्यालयों को नोटिस जारी, जानिए क्या है वजह
अमृत विचार, अयोध्या। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन बिल विद्यालयों की ओर से समय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय न भेजने के लिए 8 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह नोटिस डीआईओएस की ओर से जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज खजुरहट, केकेएडी इंटर कॉलेज मजरुद्दीनपुर, कृषक उ.मा. विद्यालय रामपुरभगन, बापू बालिका इंटर कॉलेज, कनोसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, रामचरण इंटरकॉलेज घटौली, रामबली नेशनल इंटर कॉलेज व विमला देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक-प्रधानाचार्यों को भेजी गयी है।
डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन बिल प्रतिमाह 25 तारीख को भेज देना चाहिये, लेकिन विद्यालय स्तर पर लापरवाही बरती जाती है, जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों को परेशानी होती है। उन्होंने तत्काल वेतन बिल प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
