मेरठ: 50 हजार इनामी पूर्व मंत्री और बेटा दिल्ली से गिरफ्तार, पूरे परिवार की संपत्ति कुर्क
मेरठ, अमृत विचार। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी व बेटे इमरान को पुलिस व एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित था। बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब एंड फैमिली की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है।
17 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा
मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित करने को लेकर हाजी याकूब, पत्नी संजीदा बेगम, बेटा फिरोज, इमरान व मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा बेगम व दोनों बेटों समें 7 पर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया। इस मामले में संजीदा बेगम जमानत पर है। जबकि, याकूब कुरैशी के छोटे बेटे को पहले ही जेल भेज चुकी है। छोटे बेटे पर 25 हजार का इनाम था। याकूब कुरैशी और इमरान के पकड़े ना जाने पर पुलिस ने नाम की राशि बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार कर दी थी।
दिल्ली से किया पिता-पुत्र को गिरफ्तार
4 दिन पहले पुलिस को दिल्ली में पिता-पुत्र की लोकेशन मिली थी। तभी से पुलिस और एसटीएफ दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। शुक्रवार देर रात एसटीएफ ने दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और मेरठ ले आई। फिलहाल दोनों को खरखौदा थाने पर रखा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
संपत्ति कर चुकी कुर्क
गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही की थी। बताया जाता है कि याकूब कुरैशी ने नींबू के ठेले से शुरुआत की थी। इसके बाद नगर निगम द्वारा छोड़े जाने वाले कमेले का ठेका लिया और धीरे-धीरे मीट फैक्ट्री खोलकर मीट एक्सपोर्ट करने का का सबसे बड़ा कारोबारी बन गया, जो करोड़ों के कारोबार तक पहुंच गया। साल 2007 में आई बसपा सरकार में याकूब कुरैशी मंत्री बने थे।
ये भी पढ़ें- मेरठ: भाकियू ने एकत्रित किए आवारा पशु, 6 जनवरी को करेंगे पशुओं के साथ कमिश्नरी कूच
