IIM गया के छात्र को 48.58 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

गया। भारतीय प्रबंधन संस्थान, (आईआईएम) गया ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए इस बार 70 से अधिक नामी-गिरामी कंपनियों को अपने यहां से पेशेवर उपलब्ध कराये हैं जिनमें सबसे बड़ा व्यक्तिगत सालाना पैकेज 48 लाख रुपये से अधिक का रहा। संस्थान के सूत्रों ने बताया कि यहां एमबीए 2021-23 के 200 से अधिक विद्यार्थियों वाले बैच को अत्यंत ऊँचे पैकेज पर नौकरियां मिली हैं। 

ये भी पढ़ें:-अदालत: रद्द किया संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट 

बैंकिंग, फाइनेंस और बीमा सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ने सर्वाधिक पेशेवरों को अपने यहां नौकरी देने के लिए चुना है। इनमें परामर्श दाता और फास्ट मूविंग उपभोक्ता सामान प्रदाता कंपनियां, सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं विश्लेषणात्मक, ई-वाणिज्य, निर्माण आदि से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस वर्ष का औसत एवं मंझला सालाना पैकेज क्रमश: 16 और 15.25 लाख रुपये रहा। इसमें 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसमें वर्ष दर वर्ष की बढ़ोतरी 22 फीसदी रही। 

ये भी पढ़ें:-असम : पाकिस्तान की जेल में बंद मिले मां- बेटे, दाे महीने से थे लापता

संबंधित समाचार