अमेजन ने होम शॉपिंग स्प्री के साथ नए साल पर की नई शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन पर 'होम शॉपिंग स्प्री' के साथ नए साल की नई शुरुआत की गयी है। कंपनी ने आज यहां  जारी बयान में कहा कि यहां ऐसे उत्पादों की खरीदारी की जा सकती है जो घर को नया स्वरूप देने में मदद करने वाले है।

ये भी पढ़ें:-Mercedes -बेंज 2023 में भारतीय बाजार में 10 नई कार पेश करेगी: संतोष अय्यर 

ग्राहक इस होम शॉपिंग स्प्री की मदद से अपने घर को सर्दियों की जरूरत से जुड़े प्रोडक्ट के साथ व्यवस्थित कर सकते हैं। अपनी जरूरत के अनुरूप सही होम इंप्रूवमेंट प्रोडक्ट में निवेश कर सकते हैं और इन सभी लाभ के साथ खरीदारी पर अधिक बचत कर सकते हैं।

ग्राहक 7 और 8 जनवरी 2023 को बजाज, हैवेल्स, डायसन, इलेक्ट्रोलक्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, क्रॉम्पटन, मिल्टन, फिलिप्स, यूरेका फोर्ब्स, उषा, लिवप्योर, स्लीपी कैट आदि जैसे ब्रांडों के होम एंड किचन अप्लायंसेस सहित सर्दियों की जरूरत से जुड़े सामानों पर शानदार ऑफर्स और 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-रिलायंस की लोटस चॉकलेट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश

संबंधित समाचार