लखनऊ: सहायक प्रोफेसर के घोषित परिणामों में LU विधि संकाय के छात्रों को मिली सफलता 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सहायक प्रोफेसर के घोषित परिणामों मे लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने सफलता हासिल की है। सफलता पाने वाले छात्रों मे अजीत कुमार,  अरिजिता वर्मा,  प्रीति रावत, सचिन सिंह यादव,  वीना गंगवार,  अनुज यादव,  निखिल विश्वकर्मा, कंचन पाठक का चयन हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु हुआ है । उच्च शिक्षा आयोग मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की लगातार सफलता छात्र छात्राओं की विषय विशेष मे अकादमिक उत्कृष्टता के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा मे श्रेष्ठ मापदंडों को भी प्रदर्शित करती है।

4 (26)

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति तथा शिक्षा के उच्चतम मापदंडों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके परिणाम बडी संख्या मे छात्र छात्राओ की विभिन्न परीक्षाओं मे सफलता से स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। 

5 (34)

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि लखनऊ विश्विद्यालय के सफल छात्र छात्राओं के अनुभव एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से कनिष्ठ छात्रों को लाभान्वित करने के लिए माननीय कुलपति की प्रेरणा से 'संवर्धन' योजना सभी विभागों मे चलाई जा रही है जिससे कनिष्ठ छात्र अपने वरिष्ठ छात्रों से सीधे संपर्क कर शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे सुलभता से जानकारी प्राप्त कर सकें ।

ये भी पढ़ें - बहन को सांत्वना देने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, कल हुआ था बहनोई का अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार