Unnao Murder : गंगाघाट में युवक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस शिनाख्त का कर रही प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Unnao Murder उन्नाव के गंगाघाट में युवक का अधजला मिला शव।

Unnao Murder उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही। घटनास्थल पर एएसपी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

उन्नाव, अमृत विचार। Unnao Murder गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत गांव महेश खेड़ा के पास रोड किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन, शव करीब 60 फीसद जला होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, एएसपी शशि शेखर सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मौके पर जाकर जांच की है। सीओ के मुताबिक, शव कहीं बाहर से लाकर फेंका गया। 

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के महेश खेड़ा गांव के पास ग्राम सभा पीपरखेड़ा क्षेत्र में आज़ाद मार्ग किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का अधजला शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। सुबह वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अवनीश कुमार पहुंचे।

आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई कुछ बता नहीं  सका। शव काफी जलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  कोतवाल ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने को सभी प्रयास किये जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के थानों व जिलों में भेजी जा रही है। जल्द ही शिनाख्त कराकर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार