लखनऊ : 15 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह
अमृत विचार, लखनऊ। जिले में 15 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हाेंगे। कार्यक्रम की तैयारी समाज कल्याण विभाग ने शुरू कर दी है। इस बार पहले से अधिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिले को नवंबर से मार्च तक 977 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य मिला है।
इसमें 5, 7 व 9 दिसंबर को कुछ 336 जोड़ों का विवाह हो पाया था, जबकि नगर व ग्रामीण इलाकों को दिया गया लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। विवाह कराने में नगर निगम पीछे रहा था, जाे 250 जोड़ों के लक्ष्य के सापेक्ष 37 जोड़ों का विवाह कराया पाया था।
अब दूसरा चरण में 15 जनवरी को विवाह कराना तय हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया आवेदन व सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कार्यक्रम का लक्ष्य भी ब्लॉक व नगर पंचायत, नगर निगम के पास है, वह भी पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : घने कोहरे में भी बंद घरों-वाहनों पर निशाना साध रहे चोर
