लखनऊ : शराब के नशे में साथी रिक्शा चालक की ईंट से सिर कूंचकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हजरतगंज में क्राइस्ट चर्च के सामने रिक्शे पर सड़क किनारे पड़ा मिला शिव

अमृत विचार, लखनऊ। मामूली विवाद में गुरुवार तड़के हजरतगंज में साथी रिक्शा चालक ने वृद्ध रिक्शा चालक की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी। हजरतगंज पुलिस आरोपी रिक्शा चालक गोसाईगंज निवासी शमसेर उर्फ छोटेलाल कोरी (58) को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुरुवार सुबह हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च के सामने मेन रोड पर मॉर्निंग वॉकर्स ने एक वृद्ध को खून से लथपथ देखा। उसके ऊपर कंबल ओढ़ाया गया था। मॉर्निंग वॉकर अकबर नगर निवासी संतोष कुमार चौहान की सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांचते ही उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के दुकानदारों की मदद से मृतक की शिनाख्त रिक्शा चालक इनामुल खान (60) के रूप में हुई।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

घटना को लेकर पुलिस ने चर्च के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सुबह करीब 4:30 बजे साथी रिक्शा चालक शमसेर, इनामुल के सिर पर ईंट से कई वार करके वहां से भागता दिखा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इनामुल को गोसाईगंज के डालाखेड़ा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।

20 साल की दोस्ती नशे की लत के कारण दुश्मनी में बदली

मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में शमसेर ने बताया कि इनामुल करीब 25 वर्ष से हजरतगंज क्षेत्र में रिक्शा चला रहा था। वह भी कई सालों से रिक्शा चला रहा था। दोनों के बीच करीब 20 वर्ष से दोस्ती थी। दोनों एक साथ ही क्राइस्ट चर्च के सामने फुटपाथ पर सोते थे और साथ में शराब भी पीते थे।

शराब पिलाने और उसकी सवारियां बिठाने को लेकर कुछ दिनों पूर्व उसका इनामुल से विवाद हुआ था। गुरुवार तड़के भी दोनों नशे में धुत थे। इसी दौरान फिर से उसी बात को लेकर विवाद हो गया तो उसने ईंट से इनामुल के सिर पर कई वार कर दिये और मौके से भाग निकला।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : आईईटी के छात्र को पिस्तौल दिखाकर धमकाया, रिपोर्ट की सिफारिश

 

 

संबंधित समाचार