कोहरे का ट्रेनों पर ब्रेक जारी, जानकारी लेकर घर से निकले रेल यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

छह से दस घंटे विलंब रही 15 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, चार विमानों का संचालन बाधित, देरी से भर सके उड़ान

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे शीतलहर को लेकर ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है। कोहरे में दृश्यता कम होने से ट्रेनें पटरियों पर दौड़ नहीं, बल्कि रेंग रही हैं। यात्री कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित चल रहा है। ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। रेल यात्री अपनी यात्रा करने से पहले रद्द और देरी से चलने वाली ट्रेनों की जांच करके ही घर से निकलें।

दस घंटे की देरी से आई गंगा सतजल एक्सप्रेस

कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन बाधित चल रहा है। गुरुवार को लंबी दूरी की ट्रेनें छह से दस घंटे विलंब से चारबाग स्टेशन पहुंचीं। जो ट्रेनें विलंबित रहीं, उनमें 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से लखनऊ आई। 12524 जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट सवा छह घंटे देर रही।

15005 राप्तीगंगा, 12238 बेगमपुरा और 22318 हमसफर पांच-पांच घंटे, 12598 अंत्योदय एक्सप्रेस , 22418 महामना, 14511 नौचंदी और 12556 गोरखधाम चार-चार घंटे की देरी से आईं। इसके अलावा करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट रहीं।

कोहरे के चलते दो से ढाई घंटे तक प्रभावित रही उड़ानें

इस बीच चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से जाने और आने वाली उड़ानें भी प्रभावित रहीं। लखनऊ से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानें ढाई और एक घंटे की देरी से उड़ सकीं। वहीं बैंगलोर की गो-एयर की उड़ान करीब सवा घंटे की देरी से रवाना हुई।

रियाद जाने वाली एयर एशिया की उड़ान 40 मिनट और मस्कट जाने वाली गो-एयर की उड़ान 45 मिनट की देरी से उड़ीं। इसके अलावा चेन्नई से लखनऊ आने वाली गो-एयर की उड़ान एक घंटे की देरी से आई। दिल्ली से आने वाली इंडिगो की दो उड़ानें डेढ़ और एक घंटा लेट पहुंचीं। वहीं बंगलुरु की उड़ान 50 मिनट की देरी से आई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन के लिए प्राप्त हुए 1038.71 करोड़ के 47 निवेश प्रस्ताव

 

 

संबंधित समाचार