लखनऊ : परीक्षा केंद्रों की जांच के चलते फंसी सेमेस्टर परीक्षाएं
अब 7 जनवरी के बजाए महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं
अमृत विचार, लखनऊ। पॉलिटेक्निक संस्थानों में दिसंबर 2022 की विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इसके पीछे की वजह शासन द्वारा सेंटरों की कराई जा रही जांच बताई जा रही है। लिहाजा अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।
प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 21 दिसंबर को वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए 7 जनवरी से विषम सेमेस्टर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा और मल्टी पॉइंट क्रेडिट सिस्टम परीक्षा कराए जाने से संबंधित संभावित परीक्षा सूची जारी की गई थी। सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि व आपत्ति होने पर 31 दिसंबर तक जानकारी मांगी गई थी।
परिषद को उम्मीद थी कि आपत्तियों का निस्तारण कराने के बाद 7 जनवरी से परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। इसको लेकर परिषद की ओर से लगभग तैयारियां भी कर ली गई थी। परीक्षा शुरू होती इससे पहले ही उप्र. शासन के प्रमुख सचिव सुभाषचंद्र शर्मा की ओर से 26 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर सभी परीक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी।
जांच रिपोर्ट को 15 दिन में शासन को प्रेषित करना होगा है। इस समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा नामित आईटीआई के प्रधानाचार्य को सदस्य और जिले की नोडल पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को सचिव बनाया गया है। इसके बाद ही परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जा सकेगी। परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि अब जनवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल विद्यार्थियों से परीक्षाओं की तैयारी करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : जी-20 की तैयारी को लेकर चला एलडीए का बुलडोजर
