बाराबंकी : बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा,  सील किए गए नमूने

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले में लगातार फर्जी तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की जा रही है। आईजीआरएस से  मिली शिकायत के आधार पर गुरुवार को सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल सुमित वर्मा , शैलेन्द्र प्रताप सिंह औषधि निरीक्षक अम्बेडकर नगर , अनीता कुरील औषधि निरीक्षक सुल्तानपुर सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी  के नेतृत्व में बनी  टीम ने पुलिस बल के साथ फतेहपुर मोहम्मदपुर खाला के ग्राम छेदा में बिना लाइसेंस के चल रहे तो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा इन मेडिकल स्टोर को  राम प्रताप निवासी ग्राम लालापुर  एवं अरुणकुमार  निवासी धनवलिया बिंदौरा धरथरिया फतेहपुर एवं सुनील कुमार निवासी सरैया मसूदपुर सीतापुर  मौके पर बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाते पाते गये

मौके पर राम प्रताप वर्मा चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर से 65000  रूपए की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 02 औषधियों के नमूने लिए गए जबकि अरुणकुमार एवं सुनील कुमार के द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर से 40000 रूपए की एलोपैथिक औषधियाँ ,जिनमें फीजिशियन सैम्पल की दवाइयों को  सीज किया गया तथा 02 दवाओं के नमूने इकट्ठा किए गए औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया परीक्षण के उपरांत दोष सिद्ध होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : मौरावां में खेत में घूम रहे चीता का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार