अयोध्या : योगी के मंत्री बोले, भारत जोड़ो नहीं प्रायश्चित यात्रा निकालते राहुल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कसा तंज, बोले, प्रयागराज के माघ मेले में लगाई गई हैं 2800 बसें

अमृत विचार, अयोध्या।  सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गहरा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की जगह प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए। वे गुरुवार को यहां पूराबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का कोई अर्थ नहीं है। देश बहुत मजबूत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जैसी स्थिति थी उसके अनुसार उन्हें प्रायश्चित या क्षमा याचना यात्रा निकालनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब दो देश युद्ध कर रहे हों और तिरंगा पहुंचने पर युद्ध विराम हो जाए तो यह भारत की मजबूती को दर्शाता है।

 यही कारण है कि जी - 20 का नेतृत्व भारत को मिला है। हालांकि राहुल गांधी की टी शर्ट के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज में माघ मेला छह जनवरी से शुरू हो रहा है। परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि अभी 2800 बसें लगाई गई हैं। आवश्यकता होने पर इन्हें बढ़ा दिया जाएगा। इसके लिए सभी आरएम और एआरएम को निर्देशित कर दिया गया है। सभी डिपो से माघ मेले के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वे स्वयं इस व्यवस्था की निगरानी करेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि माघ मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

यह भी पढ़ें:-भारत बंद की चेतावनी : ओबीसी आरक्षण में ट्रिपल टेस्ट कराने की मांग

संबंधित समाचार