भारत बंद की चेतावनी : ओबीसी आरक्षण में ट्रिपल टेस्ट कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच ओबीसी आरक्षण का मामला तूल पकडता जा रहा है। गुरूवार को अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी और प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी ने धरना दिया। साथ ही सभी ने ओबीसी आरक्षण में ट्रिपल टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

लखनऊ हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म कर दिया है। तभी से विभिन्न संगठनों के लोग आंदोलन कर रहे हैं। शहर के अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी और प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। सभी ने आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराया जाए। कहा कि सरकार आरक्षण को पूरी तरह से खत्म कराने में लगी हुई है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एसके राज ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण को बहाल करे।

नही तो भीम आर्मी नौ अक्तूबर को भारत बंद की शुरूआत जिले से करेगी। प्रदर्शन के बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, जीवनलाल मौर्य, पवन कुमार, सुभाष चंद्र, महेंद्र कुमार, अमित, प्रदीप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता बरेली की टीम ने जीता

संबंधित समाचार