तमिलनाडु: नीलगिरि में स्वाइन फ्लू के चलते 50 से अधिक जंगली सुअरों की मौत

तमिलनाडु: नीलगिरि में स्वाइन फ्लू के चलते 50 से अधिक जंगली सुअरों की मौत

उद्गमंडलम (तमिलनाडु)। नीलगिरि के जिलाधिकारी एस.पी. अमृत ने जिले में मुदुमलाई बाघ अभयारण्य के निकट अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण 50 से अधिक जंगली सुअरों की मौत होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि की। अमृत ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कोथागिरि, कीलकोथागिरी, कुनूर, मनजूर व ऊटी और तमिलनाडु से लगे कर्नाटक के बांदीपुर इलाके में बीते दस दिन में कुछ जंगली सुअर मृत पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: अदालत ने पांच आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

उन्होंने कहा कि मृत सुअरों के नमूने तमिलनाडु पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजे गए। जांच रिपोर्ट में उनके स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अमृत ने अन्य जानवरों में इस बीमारी के फैलने की आशंका से इनकार किया। चेन्नई की एक विशेष टीम बीमारी के बारे में पता लगाने के लिए नीलगिरि की यात्रा पर है। अमृत ने कहा कि शिकार-रोधी दस्ता मृत पाए जा रहे जानवरों के निपटान में जुटा है।

ये भी पढ़ें - हॉकी विश्व कप जीतने पर हर भारतीय खिलाड़ी को मिलेगा एक करोड़ रुपये का पुरस्कार: नवीन पटनायक