बदायूं की राशन दुकानों पर बंटेगा बरेली का बाजरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों को पौष्टिक आहर मुहैया कराने के मकसद से जिले में पहली बार एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर किसानों से बाजरा खरीदा जा रहा है। इसके लिए दो केंद्र खोले गए हैं, लेकिन, इसका लाभ बरेली के राशन कार्ड धारकों के बजाय पड़ोसी जनपद बदायूं के कार्ड धारक उठाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां डेलापीर मंडी में खोले केंद्र पर बोहनी तक नहीं हुई है। आंवला के केंद्र पर खरीदा गए बाजरे का स्टाक बदायूं सीमा में आने वाले गोदाम में होता है। दावा है कि फरवरी में राशन की दुकानों पर बाजरा पहुंच सकता है। इस दौरान कार्डधारकों को गेहूं के साथ बाजरा का भी वितरण होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बर्खास्त होमगार्ड पर साथियों को भड़काने का आरोप, रिपोर्ट

जनपद में 1 अक्टूबर से दो केंद्रों पर बाजरे की खरीद चल रही है। डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में आंवला स्थित केंद्र पर 139.30 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है। दूसरा केंद्र जो डेलापीर मंडी में है। वहां सन्नाटा पसरा है। शासन से बाजरा खरीद का पांच सौ मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। 31 दिसंबर से बढ़ाकर खरीद की समय सीमा अब 12 जनवरी तक कर दी गई है। उसके बाद फरवरी में बाजरा गोदाम से राशन की दुकानों पर पहुंचने की उम्मीद है। खरीद की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भी प्रेषित कर दी गई है।

यहां करवाएं पंजीकरण
धान की तरह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा बेचने के लिए प्रदेश सरकार ने पंजीकरण की प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। किसान चाहें तो जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल से विभाग के ऑफिशियल पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाकर भी खुद पंजीकरण रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: खेत पर जा रहे किशोर की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार