किच्छा: मामूली विवाद में दबंगों ने दूध व्यापारी पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

किच्छा, अमृत विचार। मामूली विवाद में आधा दर्जन युवकों ने दूध व्यापारी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। दूध व्यापारी के अनुसार आरोपियों ने उसका मोबाइल और हजारों की नकदी भी छीन ली। उन्होंने उसकी बाइक में तोड़फोड़ करते हुए बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

पुलिस को दी शिकायत में नई बस्ती, सिसई बंडिया, किच्छा निवासी संत यादव पुत्र घनश्याम यादव ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। गत दिवस देर शाम वह ग्राहकों के घरों में दूध देकर वापस लौट रहा था इसी दौरान बंडिया में सभासद लियाकत अली के घर के निकट सड़क के बीच खड़े रफीक अहमद से उसका हल्का सा हाथ टकरा गया।

पीड़ित ने बताया कि हाथ लगने के बाद उसने माफी मांगते हुए मामले को तुरंत निपटा दिया। आरोप है कि इसी बीच ग्राम बंडिया, किच्छा निवासी आरोपी रफीक अहमद पुत्र रईस अहमद ने उसे घेर लिया और परवेज मलिक पुत्र लईक मलिक सहित चार-पांच अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपी रफीक ने उसकी जेब में रखा मोबाइल तथा 9510 रुपए की नकदी छीन ली।

पीड़ित ने आरोपियों पर बाइक के साथ तोड़फोड़ करते हुए बाइक को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है। आरोपियों ने भविष्य में उसे जान से मारने की धमकी दी है जिससे पीड़ित को जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेज घटना की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार