प्रतापगढ़ : महिला की पिटाई के मामले चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। थरिया गांव निवासिनी पूनम पाल पत्नी इंद्रपाल ने बुधबार को थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे खेत में बांस बल्ली गाड़ रही थी इतने में गांव के आकाश, विकाश, विशाल पुत्र गड़ रामपाल तथा उनकी मां एक राय होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मना करने पर मारने पीटने लगे हल्ला गुहार लगाने पर जान बची और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए l पुलिस चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

दूसरी तरफ  लालगंज के इटैला निवासी मेवालाल  ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि तीन जनवरी को सुबह आठ बजे नहर की पटरी पर आरोपियो ने उसके साथ गालीगलौज व मारपीट की। गांव के आरोपी तेजभान सिंह के पुत्र अवधेश सिंह तथा रामखेलावन के पुत्र राहुल व रामफेर के पुत्र जमुना ने पीडित को लाठी डंडे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। तहरीर मे कहा गया है कि आरोपियो द्वारा बीचबचाव करने पर उसके पिता को मारापीटा गया। पीडित के शोर मचाने पर आरोपी उसे जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या महोत्सव में लगा कॉमेडी का तड़का, लोकनृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

संबंधित समाचार