बलरामपुर : पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 11.50 करोड़ की सात संपत्तियां कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पिछले वर्ष अगस्त से अक्टूबर तक सादुल्लाहनगर, रेहरा व उतरौला थाने में आठ मुकदमें दर्ज हो चुके हैं

इससे पूर्व भी लगभग 120 करोड़ रुपयों की चल-अचल संपत्ति प्रशासन कुर्क कर चुकी है

अमृत विचार, उतरौला, बलरामपुर ।  गैंगस्टर एक्ट में आरोपी पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 11.50 करोड़ रूपये की मूल्य की सात संपत्तियां बुधवार को कुर्क करते हुए प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। इससे पूर्व भी लगभग 120 करोड़ रुपयों की चल-अचल संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की थी। कुर्क संपत्तियों में उतरौला के जिनेदपुर व सादुल्लाहनगर का पेट्रोल पंप, मनुआगढ़, कम्मरपुर व सादुल्लाहनगर का आरा मशीन की संपत्ति भी शामिल है।

जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर चल रहे गैंगेस्टर मुकदमें में डीएम के आदेश के बाद एसडीएम संतोष ओझा, सीओ उदयराज सिंह व सादुल्लाहनगर के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ डुग्गी मुनादी कराकर संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने पूर्व विधायक को पहले ही भू माफिया घोषित किया है। एसडीएम संतोष ओझा ने बताया कि पूर्व विधायक द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों के चिन्हांकन के बाद डीएम के कोर्ट पर चल रहे मुकदमे के आदेश के क्रम में  सादुल्लानगर की अकृषिक भूमि, आबादी की जमीन में स्थित सादुल्लाहनगर की आरा मशीन, कम्मरपुर की कृषि भूमि, व  पेट्रोल पंप, कृषि भूमि मनुवागढ,  कृषि भूमि मनुवागढ़, पेट्रोल पम्प जिनेदपुर उतरौला की संपत्ति शामिल है। कुर्की के दौरान उतरौला, रेहरा व सादुल्लाहनगर थाने की फोर्स मौजूद रही।

पूर्व विधायक का आपराधिक इतिहास भी रहा है

पहली बार पूर्व विधायक पर 1975 में आरिफ अनवर हाशमी पर सादुल्लाहनगर थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था। 1980 में लूट, 1985 में लेखपाल के साथ मारपीट करने व इसी मामले में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। वर्ष 1998 तक सादुल्लाहनगर थाने में 11 व उतरौला में एक मामला दर्ज किया गया।

2007 से 2017 तक सपा से विधायक रहे हैं। अधिकांश मामले साक्ष्यों के अभाव में बंद हो चुके हैं। पिछले वर्ष अगस्त से अक्टूबर तक सादुल्लाहनगर, रेहरा व उतरौला थाने में आठ मुकदमें दर्ज हो चुके थे। इन मुकदमों में मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी, ग्राम सभा की संपत्ति पर कब्जा करने के मामले शामिल हैं। तब से इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित कर जुटाई गई चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई जारी है। जिनमें कई लग्जरी कार, मकान, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : वरिष्ठ बसपा नेता पवन गौतम का निधन

संबंधित समाचार