मंत्रिमंडल ने सुन्नी बांध परियोजना के लिए 2,614 करोड़ रुपए के निवेश की दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने सुन्नी बांध परियोजना के लिए 2,614 करोड़ रुपए के निवेश की दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड में 382 मेगावॉट की सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना के लिए 2,614.51 करोड़ रुपये के निवेश की बुधवार को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने हिमाचल प्रदेश में एसजेवीएन लिमिटेड की 382 मेगावॉट की सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना के लिए निवेश को मंजूरी दी है। इसकी अनुमानित लागत 2,614.51 करोड़ रुपए है जिसमें अवसंरचना के लिए भारत सरकार की ओर से 13.80 करोड़ रुपये का बजट समर्थन शामिल है।

ये भी  पढ़ें:-निकाय चुनाव मामले में यूपी सरकार को बड़ी राहत, HC के आदेश पर SC ने लगाई रोक

246 करोड़ रुपए के कुल खर्च को भी मंजूरी
इसमें बताया गया कि जनवरी, 2022 तक इस परियोजना पर 246 करोड़ रुपए के कुल खर्च को भी मंजूरी दी गई। यह राशि पहले ही खर्च हो चुकी है और इसे अब मंजूरी दी गई है। बयान में कहा गया है कि परियोजना लागत 2,614 करोड़ रुपए में से 2,246.40 करोड़ रुपए मुख्य खर्च के लिए होंगे। वहीं निर्माण के दौरान ब्याज (आईडीसी) तथा परियोजना के वित्तपोषण शुल्क (एफसी) के लिए क्रमश: 358.96 करोड़ रुपए और 9.15 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। 

बयान में कहा गया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य और उद्देश्यों के तहत एसजेवीएन की 382 मेगावॉट की सुन्नी बांध परियोजना से स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं/स्थानीय उपक्रमों/एमएसएमई को कई तरह के लाभ मिलेंगे। इससे देश में उद्यमिता के अवसरों को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही रोजगार और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी  पढ़ें:-सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को दी मंजूरी, भारत को Green Hydrogen निर्यात केन्द्र बनाने का लक्ष्य