Kanpur News : इन्वेस्टर्स समिट में 15 हजार करोड़ का लक्ष्य, नये निवेश होने से कई कंपनियां कारोबार में करेंगी विस्तार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में इन्वेस्टर्स समित में 15 हजार करोड़ का लक्ष्य है।

Kanpur News कानपुर में इन्वेस्टर्स समित में 15 हजार करोड़ का लक्ष्य है। इसमें नये निवेश होने से कई कंपनियां कारोबार में विस्तार करेंगी।

कानपुर, अमृत विचार। नया साल कानपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में औद्योगिक नगरी का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है, जो पहले पांच हजार करोड़ तय किया गया था, वह अब बढ़कर 15 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

यानि कई कंपनियां विस्तारीकरण के मूड़ में हैं तो कई नई कंपनियां भी निवेश करने को तैयार हैं। यही नहीं माना जा रहा है कि कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ ही बाहरी देशों की कंपनियां भी कानपुर आने का मन बना रही हैं। लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिलती है और ये निवेश होता है तो जिले के बेरोजगारों के साथ साथ अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों को भी अपनी नगरी में काम करने का बेहतर अवसर मिल सकेगा।

उत्तर प्रदेश में 10 व 12 फरवरी को आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर में भी बड़ा निवेश होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर औद्योगिक नगरी को शुरू में पांच हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य दिया गया था। जिला उद्योग विभाग की माने तो निवेश को लेकर उद्यमियों में अच्छा रुझान देखा गया है।

इन्वेस्टर को लेकर कई नए उद्यमी भी कानपुर में उद्योग लगाने को तैयार हैं तो कई उद्यमी अपने उद्योग को विस्तार देने का मन बना रहे हैं। उत्पादन बढ़ाने की पूरी योजना है। इसको देखते हुए 15 हजार करोड़ तक का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 50 फसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। 31 जनवरी तक का समय है, जिसमें शेष लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। लगातार उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है और उद्यमियों में भी इस इन्वेस्टर्स को लेकर उत्साह बना हुआ है। 

5000 करोड़ के निवेश को भर सकते हैं हामी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 300 से ज्यादा उद्यमी कानपुर को 5000 करोड़ रुपये के निवेश का बड़ा तोहफा दे सकते हैं। इसको लेकर 17 जनवरी को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर जिला उद्योग विभाग आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन) के साथ एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट के तहत यह आयोजन पनकी जोन पांच में आईआईए भवन में होगा।

प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत कानपुर नगर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। 17 जनवरी को आयोजिन होने वाले इस कार्यक्रम में उद्योग व एमएसएमई के अधिकारी जुटेंगे। साथ ही कानपुर के करीब 300 बड़े उद्यमी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें इन्वेस्टर्स स्कीम के तहत दी जा रही छूटों के बारे में एक प्रोजेक्टर के तहत जानकारी दी जाएगी।

डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए निवेश व लाभ सें जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार कपड़ा, प्लस्टिक, पेपर आदि सहित टेक्नीकल उत्पादों से जुड़े उद्यमी भी निवेश बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं।

इनमें मिलेगी छूट

नए निवेश पर पूंजी उपाधान, बिजली, स्टांप ड्यूटी, जल शोधन संयंत्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा आदि में छूट दी जाएगी। निवेश बढ़ाते हैं तो 25 फीसदी तक उत्पादन बढ़ाना अनिवार्य होगा। इसको लेकर नई मशीनों को लगाने में भी छूट दी जाएगी।


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत कानपुर को पांच हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को 15 हजार कर दिया गया है। इसमंी हम साढ़े सात सौ करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है, शेष लक्ष्य को भी 31 जनवरी तक पूरा करने का प्रयास है।- सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त, जिला उद्योग विभाग

17 जनवरी को आईआईए भवन में इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम होने जा रहा है। डेढ़ सौ  से तीन उद्यमियों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की पूरी संभावना है। स्कीम अच्छी है और उद्योग व निवेश बढ़ने की पूरी संभावना है। उद्यमियों में कानपुर आने और कारोबार बढ़ाने को लेकर उत्साह दिख रहा है।- अलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, आईआईए

संबंधित समाचार