मुरादाबाद : रोहित ही बने कप्तान, हार्दिक की अगुआई में टीम भरेगी उड़ान
अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद रोहित, कुछ बोले- यह जरूरी बदलाव का है समय
मुरादाबाद, अमृत विचार। श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज मंगलवार से भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में शुरू हो गई है। लेकिन रोहित शर्मा के टीम में शामिल नहीं होने से शहर के क्रिकेट प्रेमी व उनके समर्थक मायूस हैं। हालांकि कुछ युवा हार्दिक को कप्तानी मिलने से खुश हैं। इसको लेकर कुछ खिलाड़ियों ने अपनी राय साझा की है।
ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को डिफेंसिव क्रिकेट का खामियाजा उठाना पड़ा था। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। कुछ क्रिकेट प्रेमी कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को पसंद नहीं कर रहे थे। हार्दिक पांंड्या ने भी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया था। तभी हार्दिक के कप्तान बनने की उम्मीद अधिक हो गई थी। मंगलवार से श्रीलंका के साथ शुरू हुई टी-20 सीरीज में हार्दिक को टीम की कमान सौंपी गई। 2024 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक ही दावेदार माने जा रहे हैं।
इससे रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने की उम्मीद कम है। इसके चलते क्रिकेट प्रेमियों में टीम की कमान को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि अधिकांश युवाओं का मानना है कि रोहित शर्मा को ही वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए। नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे।
वहीं कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम नए सिरे से तैयारी कर रही है। क्योंकि मौजूदा टीम के अधिकांश खिलाड़ी तीनों फार्मेट खेलते हैं। यह सही समय है, जब हार्दिक को कप्तान बनाकर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। इसके अलावा पिछले कुछ समय से संजू के प्रशंसक उन्हें टीम में मौका देने की बात कर रहें है। शहर में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उनके चाहने वालों का कहना है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।
पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा की फार्म भले ही अच्छी न रही हो, मगर वह किस स्तर के बल्लेबाज और कप्तान हैं, यह किसी को बताने की जरूर नहीं है। उन्हें ही आने वाले वर्ल्ड में टीम की कमान संभालनी चाहिए। - ऋषभ मलिक, क्रिकेटर
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियन पांच बार चैम्पियन बनी। इससे साफ जाहिर होता है कि वह किस स्तर के कप्तान हैं। टी-20 में इस समय पूरे विश्व में उनके जैसा बल्लेबाज और कप्तान नहीं है।- सिद्धार्थ चौधरी, क्रिकेटर
भारतीय टीम ने जिस तरह से रिषभ पंत और इशान किशन को पर्याप्त मौके दिए हैं। वैसे ही टीम में संजू सैमसन को मौके देने चाहिए। वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज है। खासकर टी-20 में वह अपने बल्ले से कमाल करते हैं। - शांभव सिंह, खिलाड़ी
रोहित शर्मा टीम में कप्तान के रूप में प्रभाव छोड़ने में विफल रहे हैं। यह सही समय है कि भारतीय टीम को भविष्य की ओर देखना चाहिए। भारत का भविष्य हार्दिक पांड्या में ही है। उन्होंने गुजरात को आईपीएल में चैम्पियन बनाकर कप्तानी का दावा ठोक दिया था। -कार्तिक सिंद्धू
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जेल में क्षमता से पांच गुना कैदी ज्यादा
