Irfan Solanki Kanpur कोर्ट में पेशी के बाद बोले- कलम भी इनकी, पेपर भी इनका, अदालत सबकी है, महराजगंज के लिए रवाना
सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया है।
जाजमऊ में आगजनी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था। बुधवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट लाया गया है।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में आगजनी के मामले में जेल में बंद इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था। बुधवार को उन्हें पेशी के लिये कानपुर कोर्ट लाया गया। इस दौरान उनके भाई रिजवान सोलंकी भी मौजूद रहे। वहीं, कैंट से सपा विधायक मो.हसन रूमी के कोर्ट रूम में जाने को लेकर पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उन्हें एमपीएमएल कोर्ट में पेश किया गया है।
कोहरे के चलते रात में कन्नौज जेल में रूके
पुलिस के मुताबिक विधायक को कानपुर लाने के लिए मंगलवार दोपहर को महराजगंज जेल से रवानगी हुई थी। अधिक कोहरे के चलते विधायक को रात में कन्नौज जेल में ही रोका गया है। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कानपुर पहुंची। यहां उन्हें कानपुर कोर्ट मंज पेश किया गया है।
आगजनी और गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेशी
विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में आगजनी और गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेशी हो रही। मौजूदा समय में विधायक पर 17 मुकदमें दर्ज। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पर गैंगस्टर समेत तीन मुकदमे दर्ज हुए।
इरफान सोलंकी बोले- मुझे न्याय पर भरोसा है
एमपीएमएल और गैंगस्टर कोर्ट में इरफान सोंलकी को पेश किया गया है। पेशी के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे न्याय पर भरोसा है। साथ ही कहा कि "कलम भी इनकी, पेपर भी इनका, अदालत सबकी है, और मुझे अदालत पर भरोसा है। दोनो मुकदमों में 14 दिन और गैंगस्टर में एक महीने की न्यायिक अभिरक्षा में विधायक भेजे गये है। इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में महराजगंज जेल लेकर पुलिस निकली है।
यह था मामला
जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की शह पर भाई रिजवान द्वारा झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक भाई समेत फरार हो गए थे। उनकी लोकेशन एयरपोर्ट में मिली थी। पुलिस ने इरफान सोलंकी की मदद करने पर नूरी शौकत समेत कई को सलाखों के पीछे भेजा है। इधर, कुर्की के आदेश की जानकारी लगते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया था।
बांग्लादेशी के गिरफ्तार होने पर इरफान की बढ़ी थी मुश्किलें
बीते दिनों मूलगंज पुलिस ने बांग्लादेशी डॉ.रिजवान समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बांग्लादेशी डॉ.रिजवान का भी इरफान सोलंकी से कनेक्शन सामने आया था। इरफान सोलंकी और पार्षद ने लेटर में कानपुर के नागिरक का प्रमाण दिया था। मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में बांग्लादेशी नागरिक डॉक्टर रिजवान के मामले इरफान की रिमांड मांगी है।
