जौनपुर: जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र, गौशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले में मंगलवार को धान क्रय केंद्र गोनापार, वृहद गौशाला चांदपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर सिकरारा का निरीक्षण किया। साधन सहकारी समिति लिमिटेड गोनापार में बने धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा गया कि प्रतिदिन 300 कुंटल धान की खरीद की जाए।

साथ ही जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि ढिलाई करने वाले मिलर के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। वहीं  वृहद गौशाला चांदपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशुओं को खाने के लिए हरे - चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि गौशाला में एक अतिरिक्त शेड बनायें और एक पशु डॉक्टर नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण करें और पशुओं की जांच कर उनका इलाज करें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर के निरीक्षण के दौरान 04 चिकित्सक सहित एमओआईसी को अनुपस्थित पाया और नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का आज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव नहीं होता है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सुविधा सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू

संबंधित समाचार