बरेली: ऐसी भी क्या जल्दी...आदेश हुए नहीं, मरीजों से वसूलने लगे पर्चा शुल्क
बरेली, अमृत विचार। सरकारी सिस्टम भी क्या खूब है... जहां सक्रियता दिखानी चाहिए, वहां सुस्ती बरती जाती है, जहां नहीं, वहां अति सक्रियता जिम्मेदार दिखा बैठते हैं। 300 बेड अस्पताल के जिम्मेदारों ने भी कुछ ऐसा ही किया। मंगलवार को ओपीडी में मरीज पहुंचे तो उनसे पर्चा शुल्क की वसूली शुरू कर दी गई, जबकि इस संबंध में कोई लिखित आदेश भी नहीं हुए थे। इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्साधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इसे बंद कराया। इसके साथ ही कर्मियों से नाराजगी जताई।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीएससी के छात्र समेत दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
बीते दिनों सीएमओ ने 1 जनवरी से जिला अस्पताल में निर्धारित पर्चा शुल्क के तहत 300 बेड अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों से भी एक रुपये पर्चा शुल्क वसूलने की बात कही थी, लेकिन प्रभारी चिकित्साधिकारी को इस बाबत कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया था। बावजूद इसके बिना प्रभारी के आदेश के यहां तैनात एक डॉक्टर ने पर्चा काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से पर्चा शुल्क वसूलने की बात कह दी।
मरीजों से वसूले रुपये वापस कराए
मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। 37 मरीजों से पर्चा शुल्क वसूला जा चुका था। हालांकि, जानकारी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने इसे रुकवा दिया। इतना नहीं कर्मचारियों ने जिन मरीजों से शुल्क लिया था, उन्हें रुपये वापस करने को कहा। इस पर कर्मचारी ने वसूले रुपये मरीजों को लौटा दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में बना बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिए अलग पर्चा काउंटर
