अयोध्या ने जीती राज्य सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कॉलेज की खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशालय व उप्र हैण्डबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में जौनपुर में आयोजित सब जूनियर राज्य बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता में मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कॉलेज की खिलाड़ियों से सुसज्जित अयोध्या की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

अयोध्या की टीम ने पूल बी में रहते हुए अपने सभी मुकाबले जीत कर शीर्ष स्थान पर रही। अयोध्या ने लीग में गोरखपुर को 17 - 09 गोल से , कानपुर को 27-6  से व अलीगढ़ को 30- 04  गोलों के अंतर से  पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला मुरादाबाद से हुआ। जिसमें अयोध्या ने  22 - 03 से विजय दर्ज कर सेमीफाइनल  में स्थान बनाया।  प्रयागराज की टीम को 17- 13 गोलों के अन्तर से रौंद कर फाइनल में पहुंची। अयोध्या की टीम ने खिताबी मुकाबले में गोरखपुर को 17 -10 गोलों के बड़े अन्तर से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। 

अयोध्या टीम के प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह ने बताया की टीम की सभी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनपद को गौरव प्रदान किया। टीम में रितु , नैना यादव, सरिता यादव , प्रीती यादव , श्वेता सिंह , दिया , सलोनी, खुशबू , मानसी , रितु, सरिता कुमारी व मिनाक्षी शामिल रहीं। सब जूनियर राज्य बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता का खिताब अर्जित करने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकार चंचल मिश्रा, इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या रूही पॉल, उप क्रीड़ा अधिकारी मो. इरफान, जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह , विजेंद्र सिंह , योगेश्वर सिंह , पंकज यादव सहित खिलाड़ियों व खेल प्रशिक्षकों ने टीम व इनके प्रशिक्षक को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : हवन-पूजन के साथ डीटीआई का शुभारंभ

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा