Twitter के नियमों का फिल्म कांतारा के एक्टर ने किया उल्लंघन, एकाउंट हुआ Suspend

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बेंगलुरु। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कांतारा के अभिनेता किशोर कुमार जी के खाते को निलंबित कर दिया है। शी और द फैमिली मैन सीजन वन जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके अभिनेता का ट्विटर पर एक्टरकिशोर के नाम से खाता है। अगर कोई उपयोगकर्ता अभिनेता का ट्विटर खाता खोजे तो संदेश लिखा नजर आता है,खाता निलंबित।

ये भी पढ़ें:-विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में काम करेंगे अनुपम खेर

ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को ट्विटर निलंबित कर देता है। पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म कांतारा में ईमानदार वन अधिकारी मुरलीधर की भूमिका निभाने वाले किशोर मुखरता और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करने के लिए जाने जाते हैं। किशोर (48) इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 43 हजार फालोअर हैं तो वहीं फेसबुक पर उन्हें 66 हजार लोग फॉलो करते हैं। 

ये भी पढ़ें:-ऑस्कर विजेता फिल्म 'द सेल्समैन' की एक्ट्रेस की रिहाई की मांग तेज, 600 कलाकारों में मार्क रुफ्फालो और मीरा नायर भी शामिल 

संबंधित समाचार