Kanpur Honeytrap News : अगर रुपए नहीं दिया तो जेल जाना तय… अश्लील वीडियो बनाकर 29 लाख रुपये हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Honeytrap News कानपुर में हनीट्रैप गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार।

Kanpur Honeytrap News कानपुर क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मी को निशाना बनाकर 29 लाख हड़प लिये है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Honeytrap News क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर 29 लाख रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मी को निशाना बनाकर उसके चार अश्लील वीडियो बनाये। इसके बाद धमकी देकर रुपये हड़प लिये थे। 

एसीपी क्राइम बृजनारायण सिंह ने बताया कि ए-ब्लॉक गुजैनी निवासी ललित मोहन सिंह रावत ऑर्डनेंस फैक्ट्री में अधिकारी है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2022 पैसे हड़पने के लिए गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही बताया कि हनीट्रैप में फंसाकर उनके चार अश्लील वीडियो बना लिये गये थे।

इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करके 28 लाख 74 हजार रुपए अपने खातों में डलवा लिया। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद क्राइच ब्रांच तक मामला पहुंचा था। एसीपी क्राइम बृजनारायण सिंह ने बताया कि हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी भिंडवास गांव थाना क्षेत्र बेरी जिला झज्जर हरियाणा के अशोक कुमार और पोस्ट पैंठा थाना गोवर्धन मथुरा निवासी भगवत प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़ित ने बताया कि उनसे सबसे पहले 15 हजार की डिमांड की गई। रकम पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और सेटेलमेंट के नाम पर 1.60 लाख रुपए मांगे। ऐसे ही करके पांच लाख तक की डिमांड की। धमकाते हुए कहा कि अगर रुपए नहीं दिया तो अब जेल जाना तय है।

डिमांड पूरी करने के बाद एसपी बनकर साइबर ठग ने बात की और कहा कि अब तो तुम्हारा पूरा परिवार जेल जाएगा। लड़की के पति ने तुम्हारे साथ का अश्लील वीडियो देखकर उसका मर्डर कर दिया। इससे पीड़ित और सहम गया और इसी तरह अलग-अलग तरीके से झांसे में लेकर 29 लाख रुपए हड़प लिया। 

 

संबंधित समाचार