लखनऊः शीतलहर के चलते डीएम के आदेश पर कक्षा 12 तक छुट्टी, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में शीत लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने देर शाम 12वीं तक सभी विद्यालय बंद करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन ये छुट्टी 4 जनवरी से सात जनवरी तक रहेगी। डीएम का ये आदेश बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई सहित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
डीएम ने इस संबंध में डीआईओएस राकेश कुमार को भी आदेश दिया है कि यदि कोई विद्यालय प्रबंधन आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये। बता दें कि इस आदेश ठीक करीब 5 घंटे पहले सोमवार को ही जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने विद्यालय के समय में संशोधन कर आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़े:- लखनऊ: कक्षा नौ से 12 तक सभी विद्यालयों में समय परिवर्तन के आदेश , जानिए नया समय
