प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने से हड़कंप, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के मजरे बैराठपुर में रविवार को प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने के मामले में धानेपुर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया है। 

 इटियाथोक थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव निवासी बंशीधर यादव के मुताबिक उसकी गाय तीन दिन पहले गायब हो गई थी। रविवार को इटियाथोक व धानेपुर थाने की सीमा के बीच झाड़ियों में उसका अवशेष मिला था। बंशीधर की सूचना पर इटियाथोक व धानेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में धानेपुर पुलिस ने सोमवार को बंशीधर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : 2047 के लिए अभी से काम करेगा एलडीए

संबंधित समाचार